शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- संदिग्ध हालात में घर के कमरे में फांसी के फंदे पर युवक का शव लटका मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। नगर के एक मोहल्ला में रहने वाले युवक का घरेलू कलह के चलते विवाद हो गया था। शुक्रवार रात किसी समय युवक ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बाद में परिजनों को घटना की जानकारी हो पाई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई न कराकर शनिवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। युवक की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...