लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। आशियाना इलाके में इलेक्ट्रीशियन का शव शुक्रवार को संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। मृतक की 22 नवंबर को शादी होनी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आशियाना क्षेत्र के फिरंगी खेड़ा गांव में निवासी 22 वर्षीय सौरभ उर्फ सल्लू बिजली मिस्त्री था। उसने शुक्रवार को घर के तीसरे तल पर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। 22 नवंबर को सौरभ की शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थीं। ग्रामीणों के मुताबिक सौरभ के पिता ने दूसरी शादी कर रखी थी। उसने घरेलू समस्याओं के चलते फंदे से लटक कर जान दे दी। हालांकि परिजनों ने आरोपों को लेकर कोई तहरीर नहीं दी है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...