लखीमपुरखीरी, जून 20 -- थाना खीरी क्षेत्र के गांव महंगू खेड़ा निवासी एक महिला का शव घर के अंदर कमरे में फंदे से लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के गांव महंगूखेड़ा निवासी अनिल कुमार की पत्नी सोमवती का शव संदिग्ध हालात में शुक्रवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकते पाया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पति ने बताया कि उनका विवाह सोमवती से करीब दस साल पहले हुआ था तब सोमवती नाबालिग थी। इसी मामले में उनपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था हालांकि इसके बाद सोमवती ने मेरे साथ ही रहने का फैसला किया था। वह बताते हैं सोमवती ने ऐसा क्यों कदम उठाया इस बात की जानकारी नहीं हो पाई। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...