बस्ती, अक्टूबर 10 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थानाक्षेत्र के अमरौली सुमाली मधुबन टोला में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव देर घर के बरामदे में लटकता मिला। उसका शव गले में साड़ी के फंदे के सहारे छज्जे के कुंडे से लटकता मिला। सूचना पर सोनहा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अमरौली सुमाली निवासी ललिता देवी (28) पत्नी सुनील घर पर अपनी दो माह की मासूम के साथ अकेली थी। वह गुरुवार शाम को मायके से ससुराल आई थी। रात में उसका शव घर में लटकता मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनहा पुलिस को दी। महिला की मौत का मामला होने के चलते पुलिस ने इसकी सूचना मजिस्ट्रेट को दी। मौके पर नायब तहसीलदार केएन यादव और प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस की सूचना पर फोरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और शव को नीचे उतारकर घटनाक्रम का ब्यौरा तै...