लखीमपुरखीरी, जून 23 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव रंजीतनगर निवासी एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालात में घर के अंदर कमरे में लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मितौली क्षेत्र के गांव मितौली निवासी झब्बूलाल ने अपनी 19 वर्षीय बेटी करीना की शादी करीब छह माह पहले थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव रंजीतनगर निवासी जोखन के पुत्र संदीप से की थी। बताते हैं कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार बेटी को दान-दहेज भी दिया। रविवार की शाम करीब पांच बजे घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे तो करीना का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...