गंगापार, मई 25 -- हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचे हंडिया कोतवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई।आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव निवासी 25 वर्षीय सोनी चौहान पत्नी अनिल चौहान रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर थोड़ी ही देर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक विवाहिता के पिता मोहन चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी लठियां थाना चौरी भी...