उन्नाव, जून 7 -- मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहान मलिहाबाद मार्ग स्थित मटरिया पुल के पास शुक्रवार देर रात जख्मी हालत में अचेत पड़े मिले किसान की इलाज दौरान मौत हो गई। पत्नी ने गांव के ही चार लोगों पर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाकर पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। कोतवाली क्षेत्र के मटरिया गांव के रहने वाले संतोष का चालीस वर्षीय बेटा सर्वेद्र उर्फ सोनू शुक्रवार देर रात मोहान मलिहाबाद मार्ग मटरिया पुलिया के पास घायल अवस्था में अचेत पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से भाई सतेंद्र व मां शांति तथा पत्नी सुमन समेत बच्चों में सनी, आदित्य, अनमोल, वैष्णवी, रिआंसी रो रोकर बे...