लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ। इंदिरानगर के मानस विहार सुगमा कॉलोनी निवासी गौरव श्रीवास्तव (39) की बुधवार की सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनके सौरभ ने बताया कि गौरव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। सुबह तड़के टहलने के लिए निकले थे। तभी अचानक घर के पास बने पार्क के करीब गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। अब तक परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। इंदौर के ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत लखनऊ। बिजनौर इलाके में एक ट्रक चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस व परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताते हैं कि इंदौर निवासी ट्रक चालक अनिल ठाकुर (40) इंदौर से इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेकर बिजनौर स्थित एक गोदाम में डिलीवरी देने आए थे। यहां अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।...