अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर उसरी गांव में गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जिरौना तालाब के बगल स्थित पेड़ से एक युवक का शव लटकता पाया गया। आशनाई में युवक की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर उसरी गांव के बाहर स्थित जिरौना तालाब के किनारे स्थित आम के पेड़ से रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटक रहा था। कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। शव की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच सूचना पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा ग...