रुद्रपुर, जून 23 -- रुद्रपुर। गंगापुर रोड पर सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अभिषेक अरोरा के रूप में हुई, जो रविवार रात से लापता था। युवक के लापता होने की सूचना परिजनों ने रात में ही पुलिस को दी थी, लेकिन सुबह उसका शव संदिग्ध हालात में मिला। परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से जांच की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फुलसूंगी वार्ड नंबर एक थाना ट्रांजिट कैंप निवासी 22 वर्षीय अभिषेक अरोरा पुत्र स्व चंद्रभान श्याम टॉकीज रोड पर एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। दुकान से घर लौटने के बाद रात करीब नौ साढ़े नौ बजे घर से 10 मिनट का बोलकर निकला। होने के बाद उसके भाई मुझे काफी फोन की है लेकिन कोई जवाब नह...