हमीरपुर, दिसम्बर 15 -- हमीरपुर। मौदहा कोतवाली के कम्हरिया-सिलौली गांव के बीच सोमवार की सुबह खेत किनारे संदिग्धावस्था में युवक का शव पानी में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कम्हरिया गांव निवासी 28 वर्षीय वहीदुद्दीन बाएं हाथ और एक पैर से दिव्यांग था। घर पर ही रहकर छोटे-मोटे कामों में हाथ बंटाता था। तीन दिन पूर्व वहीदुद्दीन की मां की मौत हुई थी। परिवार में शोक की लहर थी। रविवार की शाम वहीदुद्दीन घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह वहीदुद्दीन का शव कम्हरिया-सिलौली के बीच खेत किनारे पानी से भरे गड्ढे में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और देखते ही दे...