लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- थाना पढुआ क्षेत्र के गांव कुशहा निवासी एक महिला का शव रविवार की दोपहर करीब 11 बजे मल्लबेहड़ पुल के पास नहर में संदिग्ध हालात में उतराता हुआ बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पढुआ क्षेत्र के गांव सेमरा बाजार निवासी शाकिर अली ने अपनी 27 वर्षीय बेटी जाहरा बानो का निकाह क्षेत्र के गांव कुशहा निवासी सुमेर के साथ करीब दस साल पहले धूम धाम से किया था। इसमें उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार बेटी को दान-दहेज भी दिया। मृतका की मां गुड्डी बानो का आरोप है कि शादी के कुछ दिन तो अच्छे निपटे, लेकिन इसके बाद से ससुराली बेटी को परेशान करने लगे। आरोप है कि चार माह पहले ससुराल में विवाद होने पर गांव के संभ्रान्त लोगों के बीच बैठकर सुलह समझौता भी हुआ। शायद इसी बात से ससुराली नाराज थे।...