अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक दो सगी बहनें संदिग्ध हालात में अपने घर से लापता हो गईं। मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने महज तीन घंटे के अंदर गायब दोनों बहनों को देर शाम को हरैया बाईपास बसखारी से बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों बहनों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हंसवर थाना क्षेत्र की निवासिनी 17 व 16 वर्षीय दो सगी बहनें बीते सोमवार देर शाम को खा पीकर रोज की तरह एक साथ एक ही बिस्तर पर सो गई थीं। मंगलवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों अपने बिस्तर से लापता हो गईं। परिजन सुबह बिस्तर पर दोनों बहनों को न देखकर घबरा गए। परिजनों ने आसपास और संभावित जगहों पर पूछताछ व खोजबीन शुरू की लेकिन दोनों बहनों का कुछ पता नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका से आशंकित म...