लखनऊ, अगस्त 17 -- सरोजनीनगर। सरोजनीनगर में एक 11 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका अनन्या कक्षा 6 की छात्रा थी। गुरुवार रात दो बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता जयपाल मूल रूप से उन्नाव के कांथा गांव के रहने वाले हैं। वह अपनी पत्नी पुष्पा और तीन बच्चों के साथ सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा में किराए के मकान में रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...