हापुड़, नवम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में बुधवार देर शाम डॉक्टर ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विनीत भटनागर और सीओ अनीता चौहान समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा और मृतक डॉक्टर की पहचान 25 वर्षीय विक्रांत राघव के रूप में की। शव पोस्टमार्टम को भेज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक विक्रांत राघव एमबीबीएस करके क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रहे थे। बुधवार देर शाम उनके परिजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। इस दौरान विक्रांत ने अपने आप को गोली मार ली। कमरे से गोली चलने की आवाज सुनते ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घर पहुंचे। विक्रांत को लहूलुहान हाल में देखकर सबके होश उड़ गए थे। पड़ोसी कुछ समझ पाते तब तक विक्रांत...