देवघर, जुलाई 16 -- संदिग्ध हालात में टोटो चालक की मौत, पुलिस कर रही जांच देवघर, प्रतिनिधि जसीडीह थाना अंतर्गत कोड़ाडीह गांव निवासी 36 वर्षीय टोटो चालक उमेश रजक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। मृतक के परिजनों के अनुसार उमेश सोमवार रात रोज़ की तरह टोटो चलाकर घर लौटा था। घर पहुंचने के बाद खाना खाया और आराम करने चला गया। कुछ देर बाद सिर में तेज़ दर्द की शिकायत की, जिसके बाद सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर लिया। परिजनों ने बताया कि उमेश को पहले से किसी प्रकार की गंभीर बीमारी नहीं थी, न ही कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी थी। हालांकि, डॉक्टर इलाज कर रहे थे। उसी क्रम में मंगलवार रात लगभग 8 बजे इलाज के दौरान उमेश की मौत हो गई। सूचना मिलते ही डॉक्टर ने जानकारी वैद्यना...