अंबेडकर नगर, नवम्बर 6 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में गुरुवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में पड़ा मिला। शव के नाक और जमीन पर खून के निशान पाए जाने से युवक की हत्या कर शव फेंक देने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तिघरा गांव स्थित एक इंटर कॉलेज के पीछे झाड़ियों में ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर बाद एक युवक का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष थीरेंद्र आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से शव की पहचान कराई, जो पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अ...