सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के लिंक रोड निवासी एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। गंभीर हालत में उसका पति जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मामले में विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को महिला के भतीजे फरान अंसारी पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी पुरानी मंडी ने बताया कि उसकी 35 वर्षीय बुआ हिना अंसारी की शादी लिंक रोड निवासी महताब से हुई थी। परिवार में काफी समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी विवाद के चलते हिना को योजना बनाकर उसकी बुआ को जलाकर मारने की कोशिश की गई। उधर, विवाहिता का पति ही जली हालत में पत्नी क...