अमरोहा, जुलाई 27 -- हसनपुर में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 18 वर्षीय युवक अपने खेत पर गया था। कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसकी लाश पापुलर के पेड़ पर लटकी हुई देखी तो गांव में जाकर खबर की। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। शव को पेड़ से उतारकर घर लाया गया। पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी से इनकार किया। युवक खेती-किसानी में परिजनों का सहयोग करता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...