बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- बाराबंकी। दरियाबाद थाना के रसूलपुर कला गांव में 12वीं के छात्र का शव हाता में साड़ी के फंदे से लटका मिला। उधर नगर कोतवाली में एक प्लंबर कारीगर व लोनीकटरा थाना क्षेत्र में महिला का शव फंदे से लटका मिला। घर में मची चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। भूसा लाने के लिए दूसरे घर गया था युवक: दरियाबाद संवाद के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर कला गांव गांव निवासी ललित (20) पुत्र राम सुरेश क्षेत्र के ही एक कॉलेज में 12वीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को वह पशुओं का चारा लाने के लिए पास स्थित दूसरे हाता में गए थे। काफी देर तक ललित के वापस नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए हाता पहुंचे तो वहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों खिड़की से अंदर झांका तो देखा लल...