गाज़ियाबाद, मई 16 -- लोनी। लोनी बार्डर थानाक्षेत्र में गुरुवार रात संदिग्ध हालात में चार मंजिला मकान की छत से गिरी महिला की मौत हो गई। आरोप है कि पति महिला को जीटीबी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था। परिजनों ने ससुरालियों पर छत से धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। तिलकराम कालोनी में उमेशचंद गुप्ता परिवार समेत चार मंजिला मकान में रहते हैं। उनके पुत्र पंकज गुप्ता का विवाह जिला रामपुर गांव धमोर निवासी अनिल गुप्ता की बहन 45 वर्ष सोनी गुप्ता से करीब 26 वर्ष पूर्व हुआ था। अनिल गुप्ता ने बताया कि बहन की शादी में पिता ने सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद मेडिकल जांच होने पर चिकित्सक ने बहन को बच्चा न होने की बात बताई थी। इस पर ससुराल वाले बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते थे। उन्होंने बताया कि ससुराल वालों न...