संभल, अगस्त 20 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौपा शोभापुर में सोमवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने तबीयत अचानक बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव चौपा शोभापुर निवासी करीब 42 भर्ती है युवक दानवीर पुत्र नंदराम सोमवार की रात अचानक से तबीयत बिगड़ गई। परिजन उपचार के लिए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। परिजनों के मुताबिक, दानवीर लंबे समय से शराब पीने का आदी था। सोमवार की रात उसने शराब प...