मेरठ, जुलाई 30 -- नौचंदी थाना क्षेत्र के सेंट्रल मार्केट में दुकानों की चौकीदारी करने वाले अधेड़ की देर रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चौकीदार का शव मंगलवार सुबह सेंट्रल मार्केट में बिजली घर के बाहर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा। मंगलवार सुबह सड़क से गुजरते लोगों ने सेंट्रल मार्केट बिजली घर के बाहर लगभग 50 वर्षीय अधेड़ मुन्ना का शव पड़ा देखा। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। व्यापारियों ने बताया कि मुन्ना किसी बाहरी जिले का रहने वाला था। लगभग 30 साल पहले मुन्ना सेंट्रल मार्केट में आया था। इसके बाद से वह बाजार की कुछ दुकानों की चौकीदारी करता था। रात में मुन्ना बिजली घर परिसर में लेट जाता था। उधर, इंस्पेक्टर नौचंदी इलम सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया ...