लखनऊ, फरवरी 13 -- इन्दिरानगर के समुद्दीपुर स्थित घर में बुधवार को चौकीदार की मौत हो गई। इंदिरानगर के समुद्दीपुर निवासी संतोष कुमार (41) गोमतीनगर स्थित भारतेन्दु नाट्य अकादमी में आउटसोर्सिंग पर चौकीदार थे। भाई आशीष ने बताया कि बुधवार शाम को संतोष ड्यूटी कर आए थे। थोड़ी देर बाद उनकी तबियत खराब हो गई। आनन- फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। परिवार में पत्नी आशा व चार बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...