अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के भियांव चौरा गांव में बाजार गए एक मजदूर का शव शुक्रवार की भोर में घर के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान मिल हैं, मौत के कारणों की तरह-तरह की चर्चा है। चाकू से गोंदकर युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भियांव चौरा निवासी पप्पू (45) बीते गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे घर से मजदूरी करने गया था। शाम को पांच बजे घर वापस आकर वह रफीगंज बाजार सब्जी लेने कह कर साइकिल से निकला, लेकिन काफी रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर पता नहीं चला। इस बीच शुक्रवार की भोर में करीब चार बजे परिजनों को पता चला कि पप्पू का शव घर से 200 मीटर दूर खड़ंजे पर पड़ा हुआ है। शरीर...