मुरादाबाद, जून 16 -- घर से बाजार को निकली किशोरी शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालात में गायब हो गई। सोमवार को पुलिस से किशोरी की बरामदगी को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। ग्राम सदाफल थाना स्योहारा जिला बिजनौर निवासी पंकज कुमार पुत्र गजम सिंह पिछले 12 वर्षों से मंगल भवन कालोनी में किराए का कमरा लेकर रहता है। शुक्रवार की दोपहर 1 बजे उनकी 15 वर्षीय पुत्री मनु घर से बाजार को कुछ घर का जरूरी सामान लेने के लिए गई थी लेकिन जब मनु देर शाम तक घर पर वापस नहीं आई तो परिवार के लोगों ने मनु को इधर उधर एवं अपनी सारी रिश्तेदारियो में तलाश किया लेकिन मनु का कहीं कुछ पता नहीं लग पाया है। उसके मोबाइल फोन पर कॉल करने पर मनु ने कहा कि वह एक या दो दिन में घर पर वापस आ जाएगी और इतना कहकर ही फोन काट दिया, उसके बाद से अब तक फोन नहीं लगा। पंकज कुमार पुत्री की तलाश में थ...