लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- थाना खीरी क्षेत्र के एक गांव के बाहर संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना खीरी क्षेत्र के गांव रूखिया निवासी मोतीलाल के 23 वर्षीय बेटे रामेश्वर दयाल का बुधवार की देर शाम गांव के बाहर संदिग्ध हालात में शव पाया गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता मोतीलाल ने बताया कि उनका रामेश्वर दो भाई में सबसे छोटा था। वह एसडीएम धौरहरा के आवास पर खाना बनाने का काम करता था, इसीलिए वह लखीमपुर रूकता था। ऐसे में घर भी कभी कभार ही आता था। बुधवार की देर शाम वह घर वापस आ रहा था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। घर से करीब सात सौ मीटर की ...