हरदोई, जून 7 -- हरदोई। मोहल्ला लक्ष्मी पुरवा में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इसकी सूचना कोतवाली शहर में दे दी गई है। शाहजहांपुर के खुटार कस्बा निवासी जगतपाल ने अपनी बेटी पिंकी की शादी ढाई साल पहले लक्ष्मी पुरवा निवासी चंदन से की थी। आरोप है कि गुरुवार की रात में उन्हें चंदन की ओर से सूचना दी गई कि पिंकी की हालत खराब हो गई है। उसके बाद घर के दोनों मोबाइल बंद हो गए, जब वह शनिवार की दोपहर के बाद हरदोई पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पिंकी शहर के एक निजी अस्पताल में है। जहां पर परिजन मौके पहुंचे तो उन्हें पिंकी मृत मिली। जगतपाल का आरोप है कि ससुराली जनों ने दहेज के लालच में उसकी पिटाई की। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। दहेज में एक बुलेट और दो लाख की ...