फतेहपुर, अप्रैल 20 -- धाता। थाना क्षेत्र के खरसेड़वा मजरे बेनीपुर गांव में शनिवार देर रात खेत में गेंहू के फसल की थ्रेसिंग कर रहे युवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। सीने में दर्द और जलन की शिकायत पर परिजन धाता पीएचसी ले गए। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन प्रयागराज के स्वरुपरानी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है सर्प दंश से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। खरसेड़ निवासी 34 वर्षीय अमित कुमार सिंह शनिवार रात खेतों में थ्रेसिंग करा रहे थे। रात करीब एक बजे थ्रेसिंग के बाद वह नलकूप में सो गए थे। अचानक में सीने में तेज दर्द और जलन होने पर फोन कर घर में परिजनों को सूचना दी। परिजन नलकूप पहुंचे और अमित को अस्पताल ले गए। लेकिन प्रयागराज में इलाज के दौरान अमित ने दम तोड़ दिया। परिजनों क...