औरैया, जनवरी 19 -- फफूंद, संवाददाता। फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम तुलसीपुर निवासी 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक का शव गांव भियांपुर की पुलिया के पास खेत की मेड़ पर पड़ा मिला। कुछ दूरी पर उसकी बाइक खेत के किनारे गिरी हुई पाई गई, जो ब्लेड वाले तार में उलझी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मृतक के छोटे भाई मनोज कुमार ने बताया कि उसका भाई अनुज कुमार रविवार शाम करीब छह बजे घर से निकला था। उसकी शादी की बातचीत थाना मंगलपुर क्षेत्र के गांव लाड़पुर में चल रही थी। 10 फरवरी को रिश्ते की बात तय होनी थी और उसी घर में दूसरी बेटी की शादी भी थी। होने वाले ससुर द्वारा शादी के कार्ड बांटने के ल...