अंबेडकर नगर, सितम्बर 20 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के देवरिया बुजुर्ग स्थित राम जानकी मन्दिर कुटी के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक छह दिन पहले घर से लापता हो गया था। देवरिया बुजुर्ग में स्थित राम जानकी मन्दिर कुटी के पीछे शनिवार को सुबह झाड़ियों में बकरी चराने के लिए कुछ ग्रामीण पहुंचे तो उन्हें दुर्गन्ध महसूस हुई। जब ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पेड़ की डाली पर लटक रहा था। पेड़ से शव लटकने की खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर थानाध्यक्ष अक्षय पटेल हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया और शव क...