औरैया, दिसम्बर 17 -- फफंूद, संवाददाता। फफूंद थाना क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पत्नी से विवाद के बाद घर से निकले किसान का शव अगले दिन बंबा की पटरी किनारे मिला, जिससे परिजनों के साथ-साथ पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर मिले कुछ संकेतों ने मामले को और रहस्यमय बना दिया है। फफूंद थाना क्षेत्र के गांव कुठर्रा निवासी 50 वर्षीय किसान जितेंद्र उर्फ संजू ठाकुर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मंगलवार सुबह पत्नी से कहासुनी के बाद वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह उसका शव फफूंद-सेहुदपुर मार्ग पर कोठीपुर बम्बा की सैफन के पास पटरी किनारे पड़ा मिला। शव सड़क से करीब दो सौ मीटर दूर था। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। हाल ही में उसने धान की फसल बेचकर बचे पैसों से ...