हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। मम्मरपुर गांव ससुराल में आया किसान संदिग्ध हालात में घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने किसी जंगली जानवर के काटने की आशंका जताई है। इलाज के दो घंटे बाद किसान की मौत हो गई। टड़ियावां थानाक्षेत्र के कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला मटिहाना निवासी 48 वर्षीय शिवकुमार मेहनत मजदूरी करता था। सिंघाड़े की फसल पैदा करता था। शिवकुमार के एक छोटी बेटी है। चचेरे भाई राधेश्याम ने बताया कि 15 दिन पहले शिवकुमार अपनी ससुराल कोतवाली शहर क्षेत्र के मम्मरपुर गांव आया था। गांव से 500 मीटर दूर सिंघाड़े सूख रहे थे। वहां पर शिवकुमार झोपड़ी में रहता था। झोपड़ी से कुछ ही दूरी पर गुरुवार की रात में संदिग्ध हालात में घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद से घायल अवस्था में रात करीब 11:30 बजे जिला अस्पताल की इम...