मुरादाबाद, मई 24 -- मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र में रोडवेज अड्डे से किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। किशेरी की मामी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सिविल लाइंस थाना के रामगंगा विहार चौकी क्षेत्र के साई विहार कालोनी निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय भांजी उनके साथ ही रहती है। बीते 21 मई को भांजी रामपुर से मुरादाबाद पुराने रोडवेज बस स्टैंड तक उनकी सहेली के साथ आई थी। सहेली किसी काम से अलग हुई उसी दौरान भांजी वहां से गायब हो गई। काफी तलाश करने पर भी उसका पता नहीं चला। एसएचओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके किशोरी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...