मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवीनगर में अपने ममेरे भाई के यहां रहने वाली किशोरी लापता हो गई। शिकायत पर पुलिस ने संभल निवासी युवक और उसके साथी के खिलाफ बहलाफुसला कर अगवा करने का केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के नवीननगर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बुआ की 16 वर्षीय बेटी दस दिन से उसके घर रहने आई थी। युवक के अनुसार 3 जून को वह घर से ड्यूटी पर गया था। शाम को लौटकर आया तो किशोरी गायब थी। परिचितों और रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की लेकिन किशोरी का पता नहीं चला। आरोप लगाया कि संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव निरयाली निवासी लोकेंद्र किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा करके ले गया है। इसमें आरोपी के दोस्त ने भी उसका साथ दिया है। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार...