कानपुर, जून 27 -- सचेंडी, संवाददाता। सचेंडी थानाक्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने गांव के तीन युवकों पर घर से उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी 16 वर्षीय बेटी घर पर सो रही थी। मंगलवार देर रात गांव का युवक, अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बेटी को जबरदस्ती उठा ले गया। परिजनों के मुताबिक तीनों युवकों के परिजन भी घर पर ताला डालकर फरार हैं। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव के ही तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...