मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। मां ने अब्दुल वसीद नाम के युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 20 नवंबर को घर से गायब है। आरोप लगाया कि अब्दुल वसीद नाम का युवक उसे बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया है। महिला के अनुसार आरोपी युवक के पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आशंका जताई कि आरोपी युवक उसकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकता है। एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अब्दुल वसीद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...