अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के कटेहरी बाजार के पश्चिमी छोर पर बीते बुधवार की शाम एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे पर लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की मौत के कारणों की तरह-तरह की चर्चा है। बताया जाता है कि कटेहरी बाजार में ऋतु सिंह (20) पुत्री अर्जुन सिंह शाम करीब पांच बजे अपने परिवार के साथ मकान के नीचे बैठी थी। इसके बाद वह कब तीसरी मंजिल पर पहुंची, किसी को पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि तीसरी मंजिल पर बने कमरे में उसने साड़ी के सहारे पंखे से फांसी लगा ली। परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसे लटकता देख शोर मच गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजन उसे मोटरसाइकिल पर सीएससी कटेहरी लेक...