हापुड़, सितम्बर 1 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति की रविवार की सुबह को तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के भर्ती कराया, जहां से उसको मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां पर सोमवार को गंभीर हालत में युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। ग्रामीणों ने बताया कि वह रविवार को घर में मौजूद था, जिसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके कारण उसके मुंह से झाग आ रहे थे। जिसको डेहरा रामपुर के पास कुटी पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां सोमवार सुबह को युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम म...