रायबरेली, अक्टूबर 1 -- हरचंदपुर,संवाददाता। बुधवार सुबह जिले के हरचंदपुर और शिवगढ़ थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचनाओं पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं मृतकों के परिवारों में कोहराम मच हुआ है। पुलिस को अभी किसी भी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली गांव के रहने वाले गुरुप्रसाद (35) पुत्र स्व. बदलू बीते मंगलवार को अपनी ससुराल टेरी मनियां टीकर गांव गया था। बताया जा रहा है कि पत्नी बच्चों के साथ मायके में रहती हैं। ससुराल से घर जाने की बात कहकर निकला गुरु प्रसाद रात में गांव नहीं पहुंचा। परिवार के लोगों ने सोचा वह ससुराल में रुक गया हैं। बुधवार सुबह लखनऊ-प्रयागराज हाईव...