गंगापार, जून 9 -- पैदल सड़क पर जा रहे एक अधेड़ की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सड़क पर शव देखकर ग्रामीण एकत्र हुए पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहरिया थाना के मैलहा निवासी 57 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र जगमोहन सोमवार को सुबह पैदल ही अपने घर बिना बताए निकल पड़े। वह बहरिया के सारी पट्टी गांव के पावर हाउस के सामने पहुंचे थे कि अचानक सड़क पर गिर गए और तड़प कर दम तोड दिया। सड़क पर शव देखकर आने जाने वाले राहगीरों के शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और शव को देखकर सन्न हो गए। शव को पहचानने की कोशिश किया किंतु कोई पहचान नहीं हो सकी। सूचना पर बहरिया पुलिस पहुंची शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहरिया थानाध्यक्ष महेश मिश्रा ने बताया कि नरेंद्र कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह परि...