कन्नौज, अक्टूबर 27 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरियापुर में रविवार की सुबह संदिग्ध हालातों में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामला सरायमीरा चौकी के मोहल्ला देविन टोला का है यहां के निवासी प्रेमलाल का 19 वर्षीय पुत्र करन शनिवार की देर रात संदिग्ध हालातों में घर से निकल गया और किसी तरह हुए क्षेत्र के गांव चौधरियापुर पहुंच गया। जहां गंगाचरन के खेत में स्थित चांदनी के पेड़ से फंदा डालकर करन फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। इधर देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजनों ने करण की तलाश शुरू कर दी। अगले दिन रविवार की सुबह चौधरियापुर में चांदनी के पेड़ पर...