कन्नौज, मई 1 -- कन्नौज। शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक ईंट भट्टे के निकट संदिग्ध हालातों में आम के पेड़ पर किशोरी का शव फांसी पर लटकता मिला। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहंची चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलालपुर चौकी क्षेत्र स्थित एक ईट भट्टे पर छत्तिसगढ़ निवासी साकूराम पुत्र तिजवा परिवार समेत रह कर ईट पथाई का काम करता है। गुरूवार की प्रात: 4 बजे उसकी 16 वर्षीय पुत्री रानू का शव संदिग्ध हालातों में भट्टे के निकट आम के पेड़ पर लटकता मिला । घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। चीखपुकार सुन स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद जलालपुर चौकी प्रभारी प्रशान्त गौतम मौके पर पहुंच गये और शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...