अमरोहा, मई 17 -- नौगावां सादात,(अमरोहा) संवाददाता। गांव में संदिग्ध हालात में 12वीं की छात्रा की मौत हो गई। परिजनों ने गांव निवासी प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। एएसपी-सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए, बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में जुटी थाना पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में जांच व कार्रवाई करने की बात कह रही है। वहीं, आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां पर एक सफाई कर्मी का परिवार रहता है, तैनाती जिले की एक नगर पालिका में है। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और चार बेटियां हैं। दूसरे नंबर की 17 वर्षीय बेटी ने इसी शैक्षिक सत्र में शहर के एक इंटर कॉलेज से इंटर की ...