हापुड़, जुलाई 9 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला भंडापट्टी सिकंदरगेट में एक 14 वर्षीय किशोर बिना बताई साइकिल लेकर घर से कहीं चला गया। काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। चाचा की तहरीर पर पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी इमरान ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे उनका भतीजा राकिब साइकिल पर सवार होकर घर से बाहर गया था। काफी देर तक लौटने पर उन्होंने परिजनों के साथ उसे मोहल्ले व आसपास में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चाचा की तहरीर पर राकिब की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही किशोर को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...