अमरोहा, जून 17 -- घर से निकला सफाई कर्मी संदिग्ध हालत में लापता हो गया। उसकी बाइक, हेलमेट व जूते गंग नहर के किनारे मिले। मोबाइल बंद होने से परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। मामले में गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां से जुड़ा है। यहां जगदीश कुमार का परिवार रहता है। उनका बेटा कुलदीप कुमार सफाई कर्मी है। तैनाती हसनपुर ब्लाक में है। पत्नी व बच्चे भी हसनपुर में ही रहते हैं। सोमवार शाम कुलदीप माता-पिता से मिलने के लिए गांव आया था। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे परिजनों को कुछ बताए बगैर वह बाइक लेकर घर से निकल आया। परिजनों ने सोचा कि ड्यूटी के लिए जल्दबाजी में हसनपुर चला गया होगा। इसी बीच सुबह सात बजे के करीब राहगीरों ने गंग नहर पर अलीपुर कलां से गांव फौलादपुर की ओर जाने वाले रास्ते के...