गाजीपुर, नवम्बर 27 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के महना कला खुर्द गांव में बुधवार की रात 86 वर्षीय वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला। महिला के बड़े बेटे ने छोटे पर मां का हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 86 वर्षीय मसीहन बीवी पत्नी खलील निवासी महना कला खुर्द बुधवार की रात को अपने कमरे में मृत मिलीं। मसीहन के बड़े बेटे कैमुद्दीन ने आरोप लगाया कि उसकी मां दूसरे भाई मैनुद्दीन के घर रहती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि मां को गला घोटकर मारा गया है। वहीं पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मृतका के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष का निशान न मिलने की बात कही है। दिलदारनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की संवेदनशीलत...