अमरोहा, नवम्बर 2 -- ससुराल वालों से फैसले के कुछ दिन बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बुधवार सुबह उसका शव कमरे में ही पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के खातिर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। शव पोस्टमार्टम के लिए जाते समय आगे खड़े होकर एंबुलेंस का रास्ता रोक लिया। मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामला थाना क्षेत्र के गांव अतरासी का है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी शराफत ने बेटी बुशरा की शादी इसी गांव के रहने वाले फिरासत के बेटे मोहसिन के साथ सात जून 2023 में की थी। शादी के बाद बुशरा ने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि शुरुआत से ही ससुराल वाले बुशरा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। विवाद बढ़ने पर कई बार दोनों पक...