बुलंदशहर, फरवरी 21 -- गुरुवार को छतारी क्षेत्र के गांव कीरतपुर में संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। मौत की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन एकत्रित होकर पहुंच गए। उन्होंने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर सीओ डिबाई शोभित कुमार, थाना प्रभारी संदीप कुमार पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। हाथरस जिले के गांव खिजरपुर थाना सिकंदराऊ निवासी सुमित ने बताया कि उसकी बहन शिवानी 25 वर्ष की शादी जून 2021 में कीरतपुर निवासी पंकज पुत्र सुखपाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति पंकज, सास मिथलेश, ससुर सुखपाल बहन रीतबदेवी, बहनोई तरुण जेठ दीपक अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते आ रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। तीन दिन पूर्व पति पंकज ने सोने की च...