एटा, मई 1 -- संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई। मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। आरोप है कि मायके छोड़ने से पहले जहरीली दवाई खिला दी। इससे विवाहिता की मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। थाना जैथरा के गांव पिपहरा निवासी ज्योति (25) पुत्री प्रेमपाल की शादी करीब सात साल पहले कप्तान पुत्र सुरेशचंद निवासी नगला चंदन थाना गंजडुंडवारा कासगंज के साथ हुई थी। बुधवार को पति पत्नी ज्योति को लेकर मायके आए थे। शाम को दोनों मेला देखने कासगंज गए। मेला देखने के बाद पति कप्तान पत्नी ज्योति को मायके छोड़कर घर चला गया। कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। मायकेवालों का आरोप है कि पति दवाई का काम करता है। आरोप लगाए है कि मेला देखने के बहाने ले जाकर पति ने ही पत्नी को जहरीली दवा खिला दिया। इससे महिला की मौत हो गई। मामले क...